साउथ अफ्रीका 20 लीग (SA20) के दूसरे चरण की दो फाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो गई हैं। गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में डरबन सुपर जायंट्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 69 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। डरबन सुपर जायंट्स का अब फाइनल में मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न कैप से होगा। सनराइजर्स ने क्वालिफायर 1 में डरबन सुपर जायंट्स को ही मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब डरबन के पास उस हार का बदला लेने का मौका होगा।
क्लासेन और मुल्डर के तूफानी अर्धशतक
बात करें क्वालिफायर 2 मुकाबले की तो डरबन की जीत में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और वियान मुल्डर के तूफानी अर्धशतक का अहम योगदान रहा। क्लासेन ने 30 गेंद में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 246.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं मुल्डर 23 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 3 ही छक्के लगाए।
जूनियर डाला ने झटके 4 विकेट
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स 17.4 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डरबन की ओर से जूनियर डाला ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3.4 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 4 विकेट लिए। नवीन उल हक और प्रीटोरियस को 2-2 विकेट मिले।
जोबर्ग की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में मोईन अली ने सिर्फ सबसे अधिक 30 रन बनाए। उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। कप्तान डुप्लेसिस 3 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले डु प्लॉय भी इस मुकाबले में सिर्फ 10 रन बना पाए। रीज हैंड्रिग्स का भी बल्ला रन नहीं बना पाया। हैंड्रिग्स 24 गेंद में 27 रन की पारी ही खेल पाए।