वेस्टइंडीज के युवा गेंजबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। पहली पारी में 24 साल के शमार जोसेफ ने तहलका मचाया वहीं दूसरी पारी में जेडन सील्स ने कमाल किया। उन्होंने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 160 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका केवल 246 रन ही बन पाई। इसके पीछे की वजह हैं तेज गेंदबाज जेडन सील्स।

सील्स ने दूसरी पारी में 18.4 ओवर डाले। इन ओवर में उन्होंने 61 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इस दौरान उनके चार ओवर मेडन रहे। उन्होंने ओपनर टोनी डे जॉर्जी को आउट किया जिन्होंने 39 रन बनाए। इसके अलावा 59 रन बनाने वाले वेरेयेने को भी अपना शिकार बनाया। ट्रिस्टन स्टब्स, बेडिंघम, केशव महाराज और नांद्रे बर्गर भी इसी युवा गेंदबाज का शिकार बनें। सील्स के अलावा गुडकेश मोती और जोमेल वारेकन ने 2-2 विकेट लिए।

पहली पारी में दिखा शमार जोसेफ का दम

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में शानदार साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज शमार जोसेफ का शिकार बने। उन्होंने 14 ओवर में 33 रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए। टेस्ट फॉर्मेट में जोसेफ ने तीसरी बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। जोसेफ की घातक गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम 97 के स्कोर तक 9 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि टीम ने आखिरी विकेट के लिए साझेदारी की और स्कोर को 160 तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की पहली पारी भी 144 पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज ने 100 रन के अंदर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। उनके लिए सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर के बल्ले से निकले जिन्होंने 54 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने चार, नांद्रे बर्गर ने तीन, केशव महाराज ने दो और कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए।