साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तरफ से पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इस मैच में उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों पर पूरा किया और आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 84 गेंदों पर 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली और यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 18वां जबकि वनडे वर्ल्ड कप का पहला शतक रहा। डीकॉक ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और वनडे में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए।
वनडे में छक्कों की डीकॉक ने लगाया शतक
क्विंटन डीकॉक ने वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने छक्कों की शतक पूरा कर लिया यानी इस प्रारूप में उनके छक्कों की संख्या 100 पहुंच गई। वह वनडे प्रारूप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं, लेकिन वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर अभी दर्ज है। धोनी ने वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 229 छक्के लगाए थे जबकि जोस बटलर 164 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि एडम गिलक्रिस्ट 46 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
विकेटकीपर के रूप में वनडे में सर्वाधिक छक्के
229 छक्के – एमएस धोनी
164 छक्के – जोस बटलर
146 छक्के – एडम गिलक्रिस्ट
116 छक्के – ब्रेंडन मैकुलम
100 छक्के – क्विंटन डीकॉक
87 छक्के – कुमार संगकारा
आपको बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाए थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने 100 रन जबकि वेन डेर डुसेन ने 108 रन जबकि एडम मार्करम ने 106 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के गेंदबाजों की प्रोटियाज बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की थी और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के किसी मैच की एक पारी में तीन शतक पहली बार लगा और यह कमाल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने किया। इस मैच में मार्करम ने 49 गेंदों पर शतक लगाया जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक रहा साथ ही इस मैच में वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना।