South Africa vs Sri Lanka 5th ODI Dream11, Playing 11: टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में श्रीलंका से सूद समेत बदला लिया है। पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 4-0 की बढ़त बना ली है। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका का मकसद सीरीज के अंत में कम से कम एक जीत दर्ज करना और क्लीन स्वीप से बचना होगा।डेविड मिलर क्विटन डि कॉक और कप्तान फॉफ ड्यू प्लेसिस का बल्ला लगातार बोल रहा है।विश्व कप से पहले श्रीलंका का ऐसा प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है। श्रीलंका के बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
श्रीलंका: अविश्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, ओशदा फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रियमल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो परेरा, अकिला दानंजया, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा(कप्तान)।


पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले प्लेसिस आईपीएल से पहले एक और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते नजर आएंगे।
बैन के बाद वापसी लौटे अकिला धनंजय अभी तक अपना कमाल दिखाने में असफल रहे हैं। अफ्रीकी बल्लेबाज अकिला धनंजय की गेंदों को आसानी से खेल रहे हैं।
श्रीलंका की टीम ने टेस्ट सीरीज के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन किया था। वह वनडे में अभी तक दोहराने में नाकाम रही है। टीम की कोशिश आखिरी मुकाबले को यादगार बनाने की होगी।
दक्षिण की बात करें तो टीम के पास एंडिले फेलुकवायो, डेल स्टेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी और एनरिच नॉर्टजे जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को परेशानी में डाल सकते हैं।
निरोशन डिकवेला अपनी बल्लेबाजी से कई बार साबित कर चुके हैं कि वह टीम के लिए मोजूदा समय के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले वह यहां एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
श्रीलंकाई बल्लेबाज इस पूरे सीरीज के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में शनिवार को उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा।
लसिथ मलिंगा की कप्तानी में लगातार चार मैच गंवाने के बाद श्रीलंका की कोशिश अंतिम मुकाबले को जीतने की होगी।
क्विंटन डी कॉक के पास एक बार फिर रन बनाने का मौका होगा। वर्ल्ड कप से पहले डी कॉक एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इसके बाद उन्हें भारत आकर मुंबई के लिए आईपीएळ भी खेलना है।
इमरान ताहिर गेंदबाजी से और कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी से लगातार इस सीरीज में टीम के लिए अहम साबित हो रहे हैं। अंतिम मैच के दौरान भी इन दोनों खिलाड़ियों से टीम को खासी उम्मीदें होंगी।