South Africa vs Sri Lanka, SA vs SL 2nd ODI Today Cricket Match, Playing 11: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद वनडे सीरीज के अभ्यास मैच में भी शानदार जीत हासिल की थी। हालांकि 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा और इस मैच में फॉफ डु प्लेसिल ने कमाल का शतक जड़ते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है।
इस मैच में जहां एक ओर साउथ अफ्रीका अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका इस सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से ये मैच काफी अहम होने वाला है। ऐसे में इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, ओशदा फर्नांडो, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला दानंजया, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन राजिथा, विश्व फर्नांडो।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, ओशदा फर्नांडो, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला दानंजया, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन राजिथा, विश्व फर्नांडो।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सेंचुरियन में खेले जाने वाले दूसरे मैच में श्रीलंका जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश करेगी।
पिछले 5 वनडे मैचों की बात करे तो साउथ अफ्रीका को सिर्फ 1 हार नसीब हुई है। वहीं, श्रीलंका को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
सेंचुरियन में श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 8 विकेट पर 319 रन का है, जो साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
साउथ अफ्रीका के लिए सेंचुरियन का मैदान भाग्यशाली रहा है। साउथ अफ्रीका ने वनडे में यहां 11 बार 300 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया है।
अमला की गैरमोजूदगी में अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का रीजा हेंड्रिक्स के पास मौका है
इमरान ताहिर पहले मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 260 की इकॉनमी से 10 ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
सेंचुरियन की पिच आमतौर पर एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाज के अनुकूल होती हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाजों से अच्छे स्कोर कि उम्मीद कि जा सकती हैं।
पहले मैच में 8 विकेट से जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी जबकि श्रीलंका अपने टेस्ट मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा।
पिछले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कमाल का शतक जड़ा था। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में एक बार फिर इस खिलाड़ी पर नजरे रहेंगी।