south Africa vs Pakistan, SA vs Pak 2nd odi: साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर इस सीरीज में अपना विजयी अभियान जारी किया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाना है। पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला के नाबाद शतक की बदौलत पाक को 267 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद हफीज और इमाम उल हक के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। हालांकि आखिरी ओवर तक चले इस मैच में रोमांच ने सभी का दिल जीता था।

ऐसे में सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने के लिए साउथ अफ्रीका पूरा जोर लगाएगा जबकि टेस्ट की हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान इस मैच में भी जीत हासिल करने के लिए उतरेगी। इन दोनों टीमों में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवनः फाफ डु प्लेसिस , हाशिम अमला, रीजा हेंड्रिक, रासी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन , डेविड मिलर, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिस फेहलुकवे, कैगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, तबरीज शमशी।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवनः सरफराज अहमद , इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान, हुसन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीद।

Live Blog

15:33 (IST)22 Jan 2019
अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास होगी ये चुनौती

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के आगे पहले मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे थे। ऐसे में दूसरे वनडे में उनके पास इनसे निपटने की कड़ी चुनौती होगी।

15:03 (IST)22 Jan 2019
सरफराज अहमद से होगी उम्मीदें

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की कोशिश वनडे में सीरीज जीत कर अपनी लाज बचाने की होगी। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के लिए यह दौरा अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 

13:54 (IST)22 Jan 2019
इन खिलाड़ियों का योगदान अहम

अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए हाशिम अमला, रीजा हेंड्रिक, रासी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को बेहतर पारी खेलनी होगी। वहीं गेंदबाजी में एंडिस फेहलुकवे, कैगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर और इमरान ताहिर से बड़ी उम्मीदें होंगी।

13:23 (IST)22 Jan 2019
पाक गेंदबाजों से उम्मीद

गेंदबाजी में इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हसन अली और शाहीन शाह अफरीद का प्रदर्शन पहले मैच में शानदार रहा था।

12:52 (IST)22 Jan 2019
पाकिस्तान को दिखाना होगा दम

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और फखर जमान, बाबर आजम टीम की ताकत है। पाकिस्तान को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो इन तीनों ही बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा। 

12:39 (IST)22 Jan 2019
बढ़त बरकरार रखना चाहेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देना चाहेगी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और फखर जमान बेहतर फॉर्म में हैं। वहीं बाबर आजम भी लगातार रन बना रहे हैं। 

11:54 (IST)22 Jan 2019
दक्षिण अफ्रीका को लाना होगा ये सुधार

पहले मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से शतक लगाने के बावजूद टीम के ओपनर हाशिम अमला की जमकर आलचनाएं भी हुई। 

11:26 (IST)22 Jan 2019
पहला वनडे जीता था पाकिस्तान

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में शनिवार को पांच गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हराकर पांच मैचों में में 1-0 की बढ़त बना ली।

10:45 (IST)22 Jan 2019
2013 में आखिरी बार हुआ था मैच

डरबन में आज की जो पाकिस्‍तानी टीम है, उसके सिर्फ दो खिलाड़ी ही 2013 में यहां हुए पिछले वनडे में खेले थे। तब मोहम्‍मद हफीज वनडे में 'ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड' की वजह से आउट करार दिए जाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए थे। नए नियमों के बाद यह पहला ऐसा विकेट था।

10:17 (IST)22 Jan 2019
आंकड़ों में पाकिस्‍तान आगे

डरबन के किंग्‍समीड मैदान पर पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच यहां पर कुल पांच वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन मुकाबले पाकिस्‍तान ने जीते हैं। हालांकि यह आंकड़ा आज के मैच में बराबर भी हो सकता है।

09:52 (IST)22 Jan 2019
कैसी होगी डरबन की पिच?

कहा जा रहा है कि वनडे पिचों पर शायद टेस्‍ट के मुकाबले कम उछाल मिले। हालांकि डरबन की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है। चूंकि यह मैदान समुद्र के बेहद नजदीक है इसलिए ज्‍वार-भाटे का पिच के हालात पर सीधा असर पड़ता है।