चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार (5 मार्च) को लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए बुरी खबर है। टीम के उपकप्तान एडेन मार्कराम चोटिल हैं। उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (4 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले चोटिल एडेन मार्करम के कवर के तौर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया।
लिंडे स्क्वाड में तभी शामिल होंगे जब मार्कराम फिटनेस टेस्ट में फेल होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने वाले मार्करम को दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह इंग्लैंड की पारी में 31वें ओवर में मैदान से बाहर जाने के बाद मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी भी बीमारी से उबर चुके हैं और उन्होंने मंगलवार शाम ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।
मार्कराम और लिंडे को लेकर क्या है अपडेट
ईएनपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया, “न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए मंगलवार शाम को ट्रेनिंग के दौरान उनका फिटनेस टेस्ट होगा। लिंडे मंगलवार शाम को साउथ अफ्रीकी कैंप में शामिल होंगे, लेकिन जब तक मार्कराम बाहर नहीं हो जाते और आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति इस बदलाव की पुष्टि नहीं कर देती, तब तक वे आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल नहीं होंगे।”
जॉर्ज लिंडे शानदार फॉर्म में
जॉर्ज लिंडे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस साल SA20 में 11 मैचों में 153.33 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और 6.29 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। उन्होंने वनडे चैलेंज डिवीजन वन में वेस्टर्न प्रोविंस के लिए पांच मैचों में 106 रन बनाए और चार विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में साउथ अफ्रीका की टीम के साथ हैं।
