ICC World Cup 2023,SA vs NED Pitch Report Weather: वर्ल्ड कप में जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जहां अपने रसूख के अनुरूप नहीं खेल पा रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया है । मंगलवार को उसका सामना नीदरलैंड्स से होगा। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम ने प्रभावित किया है । धर्मशाला के मैदान पर जब दोनों का सामना होगा तो उन्हें बारिश से भी बचकर रहना होगा।
पिच गेंदबाजों की करेगी मदद
वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला की तीन पिचों का इस्तेमाल होना है। यहां कि पिच पर अकसर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। दूसरे हाफ में खासतौर पर यहां अच्छा बाउंस देखने को मिला है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद कम है। अब तक जो दो मैच हुए है उसमें एक बार चेज करने वाली और एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर अब तक जो छह वनडे मैच खेले गए हैं उसमें दो बार पहली बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वहीं चार बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।
बारिश का हो सकता है खलल
साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स के मुकाबले में बारिश का खलल हो सकता है। दोपहर दो से चार बजे के बीच बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद बारिश की होने की संभावना बनी रहेगी। यानी इस मुकाबले में बारिश का खलल पक्का है। बारिश के कारण इंग्लैंड को यहां फील्डिंग में परेशानी हुई थी और इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता है।
नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की नजरें बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होगी । नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप 2009 में इंग्लैंड को लॉडर्स पर हराकर उलटफेर किया था । स्कॉट एडवडर्स की अगुवाई वाली टीम उस जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी लेकिन टी20 और वनडे क्रिकेट में जमीन आसमान का अंतर है ।