Dean Elgar 150: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली पारी में टीम इंडिया बैकफुट पर दिख रही है। बारिश से पहले दो दिनों तक प्रभावित इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर कैगिसो रबाडा के पंजे के दम पर भारत को 245 के स्कोर पर रोक दिया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 101 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिल पाया।
पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मार्करम, जॉर्जी, पीटरसने जैसे बल्लेबाजों को जल्दी आउट तो कर दिया, लेकिन टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने पूरा खेल बिगाड़ दिया और मैच के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ अपनी बेस्ट पारी खेल दी। भारत के खिलाफ इससे पहले टेस्ट में डीन एल्गर की बेस्ट पारी 160 रन की थी, जिसे उन्होंन पार कर लिया और भारतीय गेंदबाजों के लिए वह बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
डीन एल्गर ने चौके के साथ पूरा किया 150 का स्कोर
इस मैच में डीन एल्गर ने बेहद सावधानी के साथ भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और वह अब धीरे-धीरे और बड़ी पारी की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस मैच में उन्होंने 150 रन आंकड़ा प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चौका लगाकर छू लिया। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 161 रन बना लिए थे और भारत के खिलाफ यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की बेस्ट पारी साबित हुई। भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में इससे पहले उनकी बेस्ट पारी 160 रन की थी।
भारत के खिलाफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक लगा चुके डीन एल्गर ने अपनी बेस्ट पारी साल 2019 में विशाखापत्तनम में खेली थी। यहां खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने अपनी टीम के लिए 160 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ उनके टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो इस टेस्ट मैच के पहले तक डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ खेले 14 टेस्ट मैचों में 44.09 की औसत के साथ 970 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए थे और बेस्ट स्कोर 160 रन रहा था।