India vs South Africa 1st ODI: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीता और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर पहले बैटिंग का फैसला किया। एडेन मार्करम की सोच सही थी क्योंकि इस पिच के लिए कहा जा रहा था कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा और वह बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है, लेकिन यहां पर ठीक उल्टा हो गया।

भारतीय तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की क्लास लगा दी और प्रोटियाज उनके स्विंग पर नाचते हुए नजर आए। अर्शदीप सिंह ने एक तरफ जहां इस मैच में फाइफर लेने का कमाल किया तो वहीं आवेश खान ने भी 4 विकेट चटकाए और दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर साउथ अफ्रीका का पूरी तरह से सफाया कर दिया। अर्शदीप और आवेश ने मिलकर इस मैच में कुल 9 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई। अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका की धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

अर्शदीप सिंह ने वनडे में पहली बार लिया फाइफर

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरे थे और पहले ही मुकाबले में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर डाली। उन्होंने इस मैच में ना सिर्फ पहली बार वनडे में फाइफर लेने का कमाल किया बल्कि यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट गेंदबाजी ओवरऑल और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रही। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका की धरती पर भी यह वनडे में उनकी बेस्ट गेंदबाजी साबित हुई।

आवेश खान ने चटकाए 4 विकेट

अर्शदीप के बाद इस मैच में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान रहे और उन्होंने 8 ओवर में 27 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया। आवेश खान का भी यह वनडे प्रारूप में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। उन्होंने इस मैच में 8 ओवर में से 3 ओवर मेडन फेंके। इस मैच में पूरी तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा और फास्ट बॉलर्स ने 9 विकेट लिए जबकि स्पिनर को एक सफलता मिली।