SA vs AUS Dream11 Team Prediction: विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार, 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका अपने नौ में से सात मैच जीतकर लीग चरण में दूसरे स्थान पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन कम नेट रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर रहा।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों का दो बार सेमीफाइनल में टक्कर हुई है। 1999 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल टाई रहा, लेकिन सुपर सिक्स स्टेज में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया। 2007 विश्व कप सेमीफाइनल में भी दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

ऑस्ट्रेलिया के पास छठी बार फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं अफ्रीका की टीम जीती तो वह पहली बार फाइनल में पहुंचेगी। इस मैच के ड्रीम 11 की बात करें तो क्विंटन डिकॉक या ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बना सकते हैं। डिकॉक बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर बताया था कि वह क्या कर सकते हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 के लिए चुनी गई टीम -1

बल्लेबाज – डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, रासी वेन डेर डुसेन

ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, एडेन मार्कराम, मार्को यानसेन

बॉलर- एडम जम्पा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी

विकेटकीपर- क्विंटन डि कॉक

कप्तान – क्विंटन डि कॉक

उप कप्तान – डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 के लिए चुनी गई टीम -2

बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, रासी वान डेर डुसेन

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडेन मार्कराम, मार्को यानसेन

गेंदबाज: एडम जम्पा, गेराल्ड कोएत्जी

विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक

कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल

उपकप्तान: मार्को यानसेन