सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 416 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया को 417 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंद में 174 रन की विध्वंसक पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। एडम जंपा सबसे महंगे गेंदबाज रहे।
जंपा ने डाला वनडे का सबसे महंगा बॉलिंग स्पैल
इस लेग स्पिनर ने 10 ओवर के स्पेल में 110 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। इस फिगर के साथ ही एडम जंपा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, एडम जंपा वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बॉलिंग स्पेल फेंकने वाले पहले संयुक्त गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही मिक लुईस ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर के बॉलिंग स्पेल में 110 रन लुटाए थे और उन्हें भी एक भी विकेट नहीं मिला था।
100 से अधिक रन देने वाले 16वें गेंदबाज बने जंपा
एडम जंपा एक पारी में 100 से अधिक रन देने वाले 16वें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले 15 गेंदबाज अपने बॉलिंग स्पैल में 100 से ज्यादा रन दे चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा आंकड़ा जंपा और लुईस के नाम दर्ज है। जंपा और लुईस से पहले वहाब रियाज, राशिद खान, फिलिप बोइससेवेन, भुवनेश्वर कुमार, नुवान प्रदीप, मार्टिन स्नेडेन, टिम साउदी, ब्रायन विटोरी, जेसन होल्डर, विनय कुमार, दौलत जादरान, हसन अली, एंड्रयू टाय और जैकब डफी यह नाम हैं।
सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भी बने जंपा
एडम जंपा इस मैच में किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के द्वारा सबसे महंगा बॉलिंग स्पैल डालने वाले गेंदबाज भी बने। जंपा ने जब 79 रन दे दिए थे तो यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया। इससे पहले स्टीव स्मिथ का नाम इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ जुड़ा हुआ था। स्मिथ ने फरवरी 2010 में मेलबर्न में 9.5 ओवर में 78 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
