SA vs AFG ICC World Cup 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 244 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्ला उमरजेई ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए नाबाद 97 रन बनाए तो वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जीत के लिए मिले 245 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.3 ओवर में 5 विकेटपर 247 रन बनाते हुए पूरा कर लिया और मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। लीग मैचों में यह साउथ अफ्रीका की 7वीं जीत थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए डुसेन ने सबसे बड़ी नाबाद 76 रन की पारी खेली। वहीं इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया।
ICC Cricket World Cup, 2023
South Africa
247/5 (47.3)
Afghanistan
244 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 42 )
South Africa beat Afghanistan by 5 wickets
SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान की टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप में यह प्रोटियाज की 7वीं जीत थी तो वहीं अफगानिस्तान की 9 मैचों में 5वीं हार थी। साउथ अफ्रीका के लिए वेन डर डुसेन ने 76 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका के कुल 14 अंक हो गए और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 23 रन की जरूरत है। इस टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं। वेन डर डुसेन 70 रन जबकि फेहलुकवायो 21 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हो चुकी है।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 के पार हो गया है और इस टीम ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए प्रोटियाज को 42 गेंदों पर 42 रन बनाने हैं।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 38 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर के रूप में इस टीम का 5वां विकेट गिरा और वह नबी की गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर इस वक्त फेहलुकवायो और वेन डर डुसेन मौजूद हैं।
30 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 88 रन बनाने हैं। वेन डर डुसेन अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं।
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया और हेनरिक क्लासेन आउट हो गए। उन्हें राशिद खान ने 10 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रन की जरूरत है। क्लासेन के आउट होने के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं और उनका साथ वेन डर डुसेन दे रहे हैं।
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट एडन मार्करम के रूप में गिरा और उन्होंने 32 गेंदों पर 25 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने अब 25 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाए। क्रीज पर अभी हेनरिक क्लासेन के साथ वेन डर डुसेन मौजूद थे।
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 22 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए 131 रन और बनाने हैं। इस वक्त क्रीज पर एडन मार्करम और वेन डर डुसेन मौजूद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हो चुकी है।
साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 41 रन की पारी खेली और आउट हो गए। इसके साथ ही प्रोटियाज को दूसरा झटका लगा। डिकॉक के आउट होने के बाद अब क्रीज पर एडेम मार्करम क्रीज पर आए हैं। इस टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका को 64 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। मुजीब उर रहमान ने टेम्बा बावुमा को अपना शिकार बनाया। बावुमा 28 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 245 का लक्ष्य दिया है। अफ्रीकी टीम को अभी जीत के लिए 39 ओवर 181 रन की जरूरत है।
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही है। क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। डिकॉक 33 पर और बावुमा 17 रन पर नाबाद हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आखिरी गेंद पर नवीन उल हक रन आउट हो गए। अजमतुल्ला उमरजई 97 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट चटकाए। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को 2-2 सफलता मिली। वहीं एंडिले फेहलुकवायो को 1 सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 245 रन की जरूरत है।
गेराल्ड कोएत्जी ने अफगानिस्तान को नौवां झटका दे दिया है। मुजीब उर रहमान 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 226 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने नौवां विकेट खोया है।
अफगानिस्तान को 204 के स्कोर पर आठवां झटका लग गया है। गेराल्ड कोएत्जी ने अपनी तीसरी सफलता हासिल करते हुए नूर अहमद (26) को पवेलियन भेजा है। अजमतुल्ला उमरजई अभी भी 70 रन बनाकर नाबाद हैं।
38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान को पवेलियन लौटना पड़ा। राशिद खान ने पुल करने की कोशिश की लेकिन वह डिकॉक को कैच दे बैठे। 30 गेंदों में 14 रन बनाकर उन्हें लौटना पड़ा।
केशव महाराज ने 37वें ओवर की पहली गेंद पर अजमातुल्लाह ने सिंगल चुराया और अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका इस वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक है।
अफगानिस्तान को मोहम्मद नबी के रूप में छठा झटका 116 के स्कोर पर लग गया है। नबी का विकेट लुंगी एनगिडी को मिला है। एनगिडी की यह दूसरी सफलता है।
अफगानिस्तान को 112 के स्कोर पर पांचवां झटका लग गया है। गेराल्ड कोएत्जी ने इब्राहिम अलि खिल को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। 27 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन है। क्रीज पर नए बल्लेबाज मोहम्मद नबी हैं। केशव महाराज और गेराल्ड कोएत्जी 2-2 विकेट ले चुके हैं।
45 पर तीन विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्ला उमरजई और रहमत शाह ने पारी को संभाला ही था कि 94 के स्कोर पर एक और बड़ा झटका लग गया। रहमत शाह 26 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। लुंगी एनगिडी ने उनका विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही यह साझेदारी 49 रन पर ही टूट गई। 24 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 95/3 है। उससे पहले आउट होने वाले बल्लेबाजों में रहमानुल्लाह गुरबाज (25), इब्राहिम जादरान (15) और हशमतुल्लाह शाहिदी (2) हैं।
अफगानिस्तान ने पावरप्ले में एक और विकेट गंवा दिया है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। केशव महाराज को यह दूसरी सफलता मिली है। 45 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया। अफगानिस्तान ने 4 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए हैं। एक विकेट कोएत्जी को मिला।
अफगानिस्तान ने 41 के स्कोर पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया है। गेराल्ड कोएत्जी ने इब्राहिम जादरान (15) को पवेलियन भेजा है। इससे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज भी 41 पर ही आउट हुए थे। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया था। इब्राहिम के आउट होने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
अफगानिस्तान ने 41 के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया है। केशव महाराज ने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट चटकाया। गुरबाज 25 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 7 ओवर के बाद स्कोरबोर्ड पर 30 रन लगा दिए हैं। अच्छी बात यह है कि कोई विकेट नहीं खोया है। रहमानुल्लाह गुरबाज 14 पर और इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका को गेंदबाजी के दौरान एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, लुंगी एनगिडी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। अफगानिस्तान की पारी के छठे ओवर में उन्हें चोट लगी। एनगिडी का ओवर एडन मार्करम ने पूरा किया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पहले ओवर में कगिसो रबाडा ने छह रन दिए। ओवर की पांचवीं गेंद पर इब्राहिम जादरान ने एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। वहीं अफ्रीकी टीम में दो बदलाव हैं। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी की जगह एंडिले फेहलुकवायो और गेराल्ड कोएत्जी को शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मैच हुआ है और यह मुकाबला 2019 विश्व कप में खेला गया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया था। इसके अलावा दोनों टीमें कभी आमने-सामने नहीं आईं। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर दो बड़े उलटफेर किए हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी मात दी थी।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अली खिल, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच एक ही भिड़ंत हुई है। यह मुकाबला 2019 विश्व कप में खेला गया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच के अलावा दोनों टीमों कभी आपस में नहीं भिड़ी। अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात देकर दो बड़े उलटफेर किए हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका किसी भी हाल में इस टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुकी साउथ अफ्रीका अंक तालिका में 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान 8 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है।