SA vs AFG Dream 11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी लीग मैच में आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की हार सेमीफाइनल के सभी दरवाजे बंद कर देगी। दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। अफगानिस्तान को अगर अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उसे किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में कर दिया था दम
भारत समेत तीन टीमें विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और चौथी टीम के लिए अफगानिस्तान का नाम भी रेस में है, लेकिन न्यूजीलैंड सबसे आगे बनी हुई है। ऐसे में अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ जीत नहीं बल्कि बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। फैंटेसी टीम बनाने वाले लोगों के लिए भी यह मैच बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अपने खेल से बहुत प्रभावित किया है। पिछले मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया था।
डिकॉक को चुन सकते हैं ड्रीम 11 का कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को बेस्ट ड्रीम 11 का कप्तान चुना जा सकता है। डिकॉक अभी तक पूरे विश्व कप में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 4 शतक के साथ डिकॉक इस टूर्नामेंट में 550 रन बना चुके हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में डिकॉक को ड्रीम 11 का कप्ताना चुना सकता है। डिकॉक के अलावा अफगानिस्तान के गुरबाज और जादरान भी कप्तान बन सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच की ड्रीम 11 नंबर 1
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान)
बल्लेबाज: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान), इब्राहिम जादरान, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन,
ऑलराउंडर: राशिद खान, मार्को यानसेन,
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, नूर अहमद
दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच की ड्रीम 11 नंबर 2
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, इकरम अलि खिल,
बल्लेबाज: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान), इब्राहिम जादरान (कप्तान), टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन
ऑलराउंडर: राशिद खान, डेविड मिलर,
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी, मुजीब उर रहमान,