Road Safety World Series (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) 2022 के 5वें मैच में 13 सितंबर की देर रात श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका लीजेंड्स ने 33 गेंद पहले ही यह मुकाबला जीत लिया। इस सीजन यह विकेटों और गेंदें शेष रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका लीजेंड्स की जीत के हीरो सनत जयसूर्या रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इसमें सनत जयसूर्या के दो ओवर मेडन भी रहे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के किसी गेंदबाज का यह बेस्ट बॉलिंग आंकड़ा है। उनके बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के जोहान बोथा का नंबर है। जोहान बोथा ने न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मैच में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) की टीम 19 ओवर में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गई। यह इस सीजन अब तक किसी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स ने 14.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) की ओर से दिलशान मुनावीरा 43 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अपने पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 21 गेंद में 15 रन ही बना पाए। विकेटकीपर उपुल थरंगा 19 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जीवन मेंडिस 4 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले इंग्लैंड लीजेंड्स की ओर से कप्तान इयान बेल हाइएस्ट स्कोरर रहे। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। फिल मस्टर्ड 21 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस स्कोफील्ड ने 13 गेंद में 10 रन बनाए। स्टीफन पैरी 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

Sri Lanka Legends defeat England Legends by 7 wickets
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पांचवें मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया। (सोर्स- ट्विटर/@RSWorldSeries)

श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से सनत जयसूर्या के अलावा नुवान कुलासेकरा ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। चतुरंगा डिसिल्वा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसरू उडाना ने एक ओवर में 5 रन देकर एक विकेट झटका। जीवन मेंडिस ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।

श्रीलंका लीजेंड्स की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई। उसके 2 मैच में 4 अंक हैं। इंडिया लीजेंड्स दूसरे नंबर पर है। हालांकि, उसके पास 14 सितंबर को शीर्ष पर पहुंचने का मौका है।

सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स के अभी एक मैच में 2 अंक हैं। उसका दूसरा मैच 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना है। यदि वह वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हरा देती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी, क्योंकि इंडिया लीजेंड्स (+3.050) का नेट रनरेट श्रीलंकाई टीम (+2.159) के मुकाबले काफी अधिक है।