इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 का 49वां मुकाबला बेंगलुरू में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच गया, जिसमें बारिश ने भी अपना कहर दिखाया और मैच का परिणाम नहीं निकल सका, जिसके चलते आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया। तेज बारिश के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मैच 5-5 ओवरों का खेलना तय किया गया था। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी का फैसला लिया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की तरफ से कोहली और डिविलियर्स ने कमाल आतिशी शुरुआत की लेकिन श्रेयस गोपाल ने दूसरे ओवर में हैट्रिक लेकर पूरा मूमेंटम राजस्थान की तरफ शिफ्ट कर दिया। इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट खोकर राजस्थान को जीत के लिए 63 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में आरआर की टीम जब मैदान में उतरी तो संजू सैमसन और लिविंगस्टोन ने कमाल लय में बल्लेबाजी की और आतिशी शुरुआत की लेकिन जब संजू का विकेट गिरा तो एक बार फिर बारिश ने अपना कहर दिखाया जिसके चलते ये मैच रद्द कर दिया गया। आरआर को 10 गेंदों पर 22 रनों की दरकार थी। इस फैसले के बाद आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है और वो इस दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है।
41 के स्कोर पर आरआर को पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लग गया है। संजू 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
दूसरा ओवर नवदीप सैनी लेकर आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर लिविंग ने चौका तो दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया है। तीसरी गेंद पर एक सिंगल आया। चौथी गेंद पर भी सिंगल आया। इस ओवर से कुल 12 रन आए हैं। अब आरआर को 18 गेंद में 41 रन चाहिए।
63 रनों के जवाब में उतरी आरआर की टीम के खिलाफ पहला ओवर लेकर उमेश यादव आए थे। इसकी पहली गेंद पर संजू बीट हुए लेकिन दूसरी गेदं पर उन्होंने छक्का जड़ा।
इस मैच में जीत के लिए राजस्थान की टीम को 63 रन 30 गेंदों पर बनाने होंगे। देखना होगा कि आखिर राजस्थान इसे कैसे हासिल करती है।
5 ओवर के इस मैच में कोहली-डिविलियर्स ने कमाल की शुरुआत की लेकिन श्रेयस गोपाल की हैट्रिक के चलते आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 63 रनों का लक्ष्य दिया है।
चौथा ओवर लेकर जयदेव उनादकट आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव ने चौके के साथ 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
44 के स्कोर पर आरसीबी को चौथा झटका लगा है। गुरकीरत 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
विराट कोहली 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनकी जगह अब बल्लेबाजी करने के लिए आ गए हैं स्टॉयनिश । हालांकि गोपाल ने अगली ही गेंद पर डिविलियर्स आउट हो गए हैं।
इस 5 ओवर के मैच में पहला ओवर वरुण लेकर आए थे और इस ओवर में कोहली के दो छक्के और डिविलियर्स के चौके से इस ओवर में 23 रन आ गए हैं। आतिशी शुरुआत आरसीबी की।
पहला ओवर एरॉन लेकर आए थे और आरसीबी की तरफ से पारी का आगाज विराट और डिविलियर्स कर रहे थे और पहली दो गेंदों पर कोहली ने छक्का जड़ दिया है।
ये मैच अब 5-5 ओवरों का खेला जाएगा जो 5-5 ओवर का होगा और ये रोमांचक मैच 11.26 मिनट पर शुरू होगा। देखना होगा कि आखिर कौन इस मैच में मारता है बाजी।
इस वक्त की खबर के अनुसार बारिश थम सी गई है और अब पिच को तैयार किया जा रहा है। थोड़ी ही देर में अब इस मैच को शुरू किया जा सकता है।
एक बार फिर से मैदान के कवर हटाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि अब मैच बस थोड़ी देर में शुरू होने जा रहे हैं। देखना होगा कि कितने ओवर का ये मैच होता है।
बारिश अब मैदान से चली गई है, ऐसे में आशंका है कि ये रोमांचक बस थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
इस मैच के शुरू होने से पहले ही मैदान में थोड़ी बूंदाबांदी हो रही है। कवर से मैदान ढक दिए गए हैं। थोड़ी ही देर में शुरू होगा ये रोमांचक मुकाबला।
इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीन स्मिथ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में देखना होगा कि आरसीबी की धाकड़ बल्लेबाजी लाइनअप में आखिर राजस्थान कैसे गेंदबाजी करती है।
पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल
इस बेहद अहम मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि बेंगलुरू के मैदान पर सिक्का आखिर किसके पक्ष में गिरता है। रोमांचक मुकाबला होने की है उम्मीद।
आईपीएल सीजन-12 का आज अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ खेलने जा रहे हैं। उन्हें इस सीजन के बीच में ही कप्तानी का दारोमदार मिला था। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो अपने अंतिम मैच में किस तरह की बल्लेबाजी और कप्तानी करते हैं।