इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में शनिवार (19 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रायल्स (RR) को बड़ा झटका लगा है। कप्तान संजू सैमसन पेट की चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे। उपकप्तान रियान पराग कप्तानी करते दिख सकते हैं। 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग 11 में सैमसन की जगह मौका मिल सकता है।

अगर वैभव सूर्यवंशी खेलते हैं तो वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट के रूप में इतिहास रच देंगे। राजस्थान रॉयल्स के पास सूर्यवंशी के अलावा टीम में कोई और ओपनर नहीं है। हालांकि, टीम शुभम दुबे या विकेटकीपर बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौर को अस्थायी ओपनर के तौर पर आजमा सकती है।

पहले 3 मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले सैमसन

सैमसन उंगली की चोट से उबरने के दौरान राजस्थान रॉयल्स के पहले तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले। 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सीजन के सातवें मैच के दौरान उनके पेट में खिंचाव आ गया। 19 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। राजस्थान सुपर ओवर में मैच हारा। पराग ने इस सीजन के पहले तीन मैचों में राजस्थान की कप्तानी की थी। वह फिर से कमान संभालेंगे।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका

27 मार्च को 14 साल के हो चुके वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में सुर्खियां बटोरीं जब महज 13 साल की उम्र में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में साइन किया। वह आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। वह तब तक एक ओपनर के रूप में भारत अंडर-19 का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चार दिवसीय मैच में 58 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने 2024 अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 44 की औसत से 176 रन बनाए। उनके नाम एक तिहरा शतक भी है। बिहार में अंडर-19 टूर्नामेंट रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन ठोके थे।

सैमसन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सैमसन आगे फिट हो पाएंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं। वह इस सीजन में 37.33 के औसत से सात पारियों में 224 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सैमसन और शीर्ष स्कोरर यशस्वी जायसवाल (सात पारियों में 233 रन) के अलावा इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज 200 रन से आगे नहीं बढ़ पाया है। राजस्थान अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।