“IPL 2019, RR vs KXIP: मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल सीजन-12 का 32वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब की टीम ने 12 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के अर्धशतक और डेविड मिलर के 40 रनों के चलते आरआर को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने जब राजस्थान की टीम उतरी तो बटलर लय में जरूर दिखे लेकिन वो ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रह सके। वहीं, राहुल त्रिपाठी बतौर सलामी बल्लेबाज इस सीजन पहली बार उतरे थे और उन्होंने एक कमाल का अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। एक समय लग रहा था कि आरआर आराम से इस मैच को जीत लेगा लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और राजस्थान की पूरी पारी 170 रन ही बना सकी। बिन्नी ने अंतिम ओवरों में कुछ कमाल के शॉट जरूर लगाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190283″ ]
RR vs KXIP Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मैच में पंजाब ने जीत के लिए राजस्थान को 183 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन राजस्थान इस मैच को 12 रन से हार गई है।
राजस्थान को अभी जीत के लिए 6 गेंदों में 23 रनों की दरकार है। बिन्नी से उम्मीदें होंगी।
राजस्थान की टीम अब मुश्किलों में आ गई है। जोफ्रा आर्च भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। ये मैच अब पंजाब की पकड़ मे आ रहा है।
राहुल त्रिपाठी ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद पर अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया है। जीत के लिए अभी 24 गेंदों पर आरआर को 56 रन चाहिए।
राजस्थान की टीम को अभी जीत के लिए 36 गेंदों में 66 रनों की दरकार है। रहाणे और राहुल त्रिपाठी से उम्मीद होगी कि वो इसे कैसे हासिल करते हैं।
97 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा है। संजू सैमसन को अश्विन ने बोल्ड कर दिया है। उन्होंने 27 रनों की पारी खेली।
9 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने एक विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं संजू सैमसन और राहुल।
8 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने एक विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी अभी मैदान में है।
बटलर के आउट होने के बाद अब संजू सैमसन अब मैदान में आ गए हैं। 5 ओवर के बाद आरआर का स्कोर अभी 51 पर पहुंच गया है।
बटलर खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 4 ओवर का खेल हो गया है और आरआर ने 38 रन बना लिए हैं।
दो ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं। बटलर अच्छी लय में दिख रहे हैं।
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के अर्धशतक और मिलर के 40 रनों की पारी के चलते आरआर को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।
18 ओवर के बाद पंजाब ने 161 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 12 गेदों पर पंजाब कितने और रन जोड़ती है।
152 के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका लगा है और केएल राहुल 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
14 ओवर का खेल हो चुका है पंजाब की टीम ने 115 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर मिलर और केएल राहुल बची 36 गेंदों पर कितना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं।
12 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर 89 रन बनाए हैं। मिलर और राहुल को अब आतिशी अंदाज में खेलना होगा।
11 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब का स्कोर अभी 81 रन है। वहीं केएल राहुल 27 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मयंक के आउट होने के बाद अब मैदान में आ गए हैं डेविड मिलर। 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 68 रन ही है। राहुल और मिलर से बड़ी पारी की दरकार होगी।
गेल के आउट होने के बाद मैदान में आए थे मयंक अग्रवाल और वो आज आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 63 पर पहुंच गया है।
क्रिस गेल के आउट होने के बाद अब मैदान में मयंक अग्रवाल आ गए हैं। 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 39 रन है।
5वां ओवर लेकर आए थे धवल और इस ओवर की चौथी गेंद पर गेल ने कमाल का चौका जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 27 पर पहुंच गया है।
पहले ओवर से लेकर धवल ने केवल दो रन खर्चे थे और वहीं दूसरा ओवर जयदेव लेकर आए थे और इसकी तीसरी गेंद पर गेल ने छक्का जड़ दिया है।
इस मैच का पहला ओवर लेकर धवल कुलकर्णी आए थे और पंजाब की तरफ से पारी का आगाज केएल राहुल और क्रिस गेल कर रहे हैं। दोनों दमदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।
इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर पंजाब के सलामी बल्लेबाज गेल और राहुल किस तरह की शुरुआत करते हैं।
अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर, संजू सैमसन (w), राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी