RR VS DC: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के पारी के दौरान आखिरी ओर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने डाला। इस ओवर में उन्होंने चार वाइड फेंककर सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान एक अनचाही सूची में शामिल हो गए। संदीप दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर डालने आए, लेकिन उन्होंने 11 गेंदें फेंकी, जिसमें से 4 वाइड और 1 नो बॉल भी थी।

आखिरी ओवर में दिए 19 रन

राजस्थान के आखिरी ओवर डालने आए संदीप ने वाइड से शुरुआत की और फिर अगली गेंद पर कोई रन नहीं गया। इसके बाद संदीप ने लगातार तीन गेंदें वाइड डाली, जबकि अगली गेंद नो बॉल हुई जिस पर एक रन आया। स्टब्स ने फ्री हिट पर चौका जड़ा और फिर अगली गेंद को छक्के के लिए भेजा। संदीप की अगली तीन गेंदों पर एक-एक रन ही बने। इस तरह संदीप ने ओवर में 11 गेंदें फेंकी और कुल 19 रन लुटाए।

DC vs RR: दिल्ली-राजस्थान मैच हुआ टाई, यहां जानें सुपर ओवर के नियम

सबसे ज्यादा वाइड बॉल डालने वाली लिस्ट में शामिल

संदीप इसके साथ ही आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा वाइड बॉल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। इतना ही नहीं, एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डालने वाले संयुक्त रूप से चौथे गेंदबाज बन गए हैं। संदीप के अलावा मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने भी आईपीएल के एक ओवर में 11 गेंदें डाल चुके है।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाज

क्रम संख्याप्लेयरवाइड बॉल
1शार्दुल ठाकुर20
2एम पाथिराना16
3तुषार देशपांडे14
4जोफ्रा आर्चर13
5संदीप शर्मा11
6मोहम्मद सिराज11
7हर्षल पटेल11

जीवनदान के बावजूद अर्धशतक से चूके अभिषेक पोरेल, संजू सैमसन की गलती का भी नहीं उठा पाए फायदा

संदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में 33 रन दिए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। संदीप के लगातार वाइड डालने को लेकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नाराज नजर आए।