RR IPL Team 2025 Retained and Released Players List, Full Squad in Hindi (आईपीएल टीम 2025, Rajasthan Royals रेटाइनेड प्लेयर्स , फुल स्क्वाडलिस्ट): आईपीएल 2025 के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजी अपने लिए टीम तैयार करेगी। राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने लिए खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर 2024 शाम 4 बजे तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने को कहा था। 

RCB IPL Team 2025 Retained Players List: आरसीबी ने कोहली को 21 करोड़ देकर किया रिटेन, सिराज को किया रिलीज

सभी टीमों के पास यह विकल्प था कि वह अपनी मौजूदा टीम में से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था। वहीं ऑक्शन में भी छह खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इन तीन खिलाड़ियों में टीम के कप्तान संजू सैमसन, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम शामिल था।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

संजू सैमसन- 18 करोड़
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़
रियान पराग – 14 करोड़
शिमरोन हेटमायर- 11 करोड़ रुपए
ध्रुव जुरेल – 14 करोड़ रुपए
संदीप शर्मा – चार करोड़ रुपए

रिलीज किए गए खिलाड़ी

जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी , नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़

टीम का लेखा-जोखा

टीम
रिटेन किए गए खिलाड़ी6
रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामसंजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल,
रियान पराग,शिमरोन हेटमायर,
ध्रुव जुरेल ,संदीप शर्मा
खर्च की गई रकम41 करोड़ रुपए
पर्स में बची हुई रकम79 करोड़ रुपए
टीम में बची हुई जगह 16