भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में जीता था और इस सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आरपी सिंह थे। आरपी सिंह ने भारत को पहली बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और कप्तान एमएस धोनी के वो मुख्य हथियार थे और उन्होंने अपनी उपयोगिता भी साबित की थी। वहीं भारत ने इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है और इस बार ये इंतजार खत्म करने की कोशिश रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जरूर करेगी। आरपी सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो पिछले 17 साल से अटूट है, कौन इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

भारत के लिए आरपी सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में आरपी सिंह ने भारत के लिए 7 मैच खेले थे और इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे। वो भारत की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी भी थे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। आरपी सिंह इस सीजन में एमएस धोनी के मुख्य हथियार थे और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। अपने इस प्रदर्शन के बाद आरपी सिंह भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और पिछले 17 साल से उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।

टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रवि अश्विन दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने ये कमाल साल 2014 में किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में अश्विन ने कुल 11 विकेट लिए थे और आरपी सिंह का रिकॉर्ड ब्रेक करने से चूक गए थे। वहीं इस लिस्ट में चार गेंदबाज संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं और इनमें इरफान पठान, आशीष नेहरा, अमित मिश्रा और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं। इन चारों गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप के एक सीजन में 10-10 विकेट लिए हैं।

टी20 विश्व कप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

12 – आरपी सिंह (2007)
11 – रवि अश्विन (2014)
10 – इरफान पठान (2007)
10 – आशीष नेहरा (2014)
10 – अमित मिश्रा (2014)
10 – अर्शदीप सिंह (2022)