भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया की फैन फोलोउिंग भी इस बात का सबूत है। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि बाकी खेलों के सुपरस्टार भी इस खिलाड़ी को एक ग्लोबल स्टार के तौर पर जानते हैं। हालांकि ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डो ने दावा किया कि वह कोहली को नहीं जानते लेकिन महज एक तस्वीर ने सब बदल दिया।

स्पीड का वीडियो हुआ वायरल

दिग्गज फुटबॉलर का लोकप्रिय यूट्यूबर स्पीड के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पीड रोनाल्डो से कोहली को लेकर सवाल करते हैं। रोनाल्डो इस नाम को तो नहीं पहचान पाते लेकिन तस्वीर देखते ही उन्हें अंदाजा हो जाता है कि किसी की बात हो रही है।

स्पीड – ‘क्या आप विराट कोहली को जानते हैं?’

रोनाल्डो-‘कौन?’

स्पीड- ‘विराट कोहली, भारत से.’

रोनाल्डो – ‘नहीं.’

स्पीड – ‘आप विराट कोहली को नहीं जानते?’

रोनाल्डो – ‘वह क्या है? एक खिलाड़ी?’

स्पीड- ‘वह एक क्रिकेट खिलाड़ी है।’

रोनाल्डो ने कहा- ‘वह यहां बहुत लोकप्रिय नहीं है।’

तस्वीर देखते ही कोहली को पहचान गए रोनाल्डो

इसके बाद स्पीड ने रोनाल्डो को तस्वीर दिखाई और फिर रोनाल्डो से सवाल किया। रोनाल्डो कोहली को देखते ही पहुंच इसके बाद स्पीड ने रोनाल्डो को विराट कोहली की तस्वीर दिखाई। रोनाल्डो ने तस्वीर देखते ही विराट को फौरन पहचान लिया। स्पीड भी काफी लोकप्रिय हैं और हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भारत आए थे। उन्हें यहां विराट कोहली और क्रिकेट दोनों की लोकप्रियता का अंदाजा हो गया था। यही वजह है कि वह यह देखकर हैरान हुए कि रोनाल्डो कोहली को नहीं जानते।

विराट कोहली दुनिया भर में है लोकप्रिय

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली 2023 में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स स्टार रहे थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हैं अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान लियोनल मेसी। कोहली एशिया में भी सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं।