सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के बीच अच्छी ट्यूनिंग है। चहल हिटमैन को प्यार में रोहिता कहकर पुकारते हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे को ट्रोल करते रहते हैं। ग्राउंड हो या सोशल मीडिया दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब फिर रोहित शर्मा ने चहल को ट्रोल किया। हालांकि, चहल ने भी उनके कमेंट पर ऐसा रिप्लाई दिया कि रोहित को कोई जवाब नहीं सूझा। इंटरनेट की भाषा में कहें तो एक तरह से चहल ने रोहित को रोस्ट (मजाक उड़ाना) कर दिया।
चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कुछ दोस्त होते हैं, कुछ लोग परिवार होते हैं, वहीं कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो परिवार बन जाते हैं।’ चहल इस तस्वीर में ढीली सी शर्ट पहने दिख रहे हैं जो उनके पतले शरीर पर उनके साइज से कुछ ज्यादा ही बड़ी लग रही है।
चहल की इस तस्वीर पर रोहित ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, कपड़े के अंदर तू है या फिर कपड़े तेरे अंदर हैं। ऐसे में जब रोहित ने चहल पर कमेंट किए तो कई और क्रिकेटर ने भी कमेंट कर अपनी हंसी का इमोजी शेयर कर रहे हैं। इससे पहले रोहित ने चहल के टिकटॉक वीडियो के लिए उन्हें ट्रोल किया था।
अब रोहित के ट्रोल करने पर चहल भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने रोहित के कमेंट पर रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘जैसे इस लॉकडाउन में आपके चीक्स (गाल) बाहर आ रहे है। मुझको कपड़ो के अंदर ही रहने दो क्यूटी पाई रोहिता।’
View this post on Instagram
There are friends, there is family and then there are FRIENDS THAT BECOME FAMILY
बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट करते हुए रोहित ने मजाक-मजाक में चहल को उनके टिकटॉक वीडियो को लेकर ट्रोल किया था। बुमराह ने कहा था कि अब चहल टिकटॉक स्टार बन गया है। इस पर रोहित ने कहा था कि वह बकवास करता है।
रोहित ने कहा था, ‘वह रन फिल्म के एक्टर विजय राज की तरह कॉमेडी करता है।’ चहल ने अपने पिता के साथ भी टिकटॉक वीडियो बनाए हैं। इसके बाद रोहित ने उन्हें लताड़ा था। रोहित ने कहा था, ‘चहल कुछ तो शर्म कर अपने पापा को भी अपने साथ टिकटॉक पर नचा रहा है।’