रोहित शर्मा (rohit Sharma) इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। ऐसे में एक बार फिर से उन पर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। साउथ अफ्रीका से भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस करवा चौथ (karwa chauth) पर वह अपनी पत्नी के साथ मौजूद नहीं है। इस बात की जानकारी तस्वीर में लिखे गए पोस्ट के जरिए दी है। हाल ही में रोहित ने पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, ”मुझे पता है कि जब आपके पास एक छोटा बेबी है और मैं नहीं हूं यह कितना कठिन होता है। आपको ढेर सारा प्यार और मैं चांद से कहता हूं कि वो आज अपना चेहरा आज जल्द दिखाए।” उन्होंने पत्नी को करवा चौथ की बधाई दी है। तस्वीर में रोहित का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है। हमेशा से दाढ़ी मूछों में दिखने वाले रोहित करवा चौथ की तस्वीर में एक चॉकलेटी बॉय दिख रहे हैं।
तस्वीर में रोहित को बदले लुक को देखते हुए एक यूजर ने लिखा, रोहित भाई मूछ थोड़ा ठीक से कटवा लेते। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई दादा गिरी हो रही है अब विराट को भी दाढ़ी कटवानी पड़ेगी। शायद सौरव गांगुली सबकी खुलके लेगा। बहरहाल जो भी रोहित अपने इस लुक में भी कमाल दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा करवा चौथ पर भाई को नया लुक गिफ्ट में दे रहे हैं। बाकी ज्यादातर यूजर्स दोनों को यूनिवर्स का सबसे क्यूट कपल बता रहे हैं।
बात अगर रोहित के वर्क फ्रंट की करें तो रोहित को अगले मुकाबले में रांची में खेलने का मौका मिलेगा। यह पहली बार होगा जब रोहित शर्मा कोई टेस्ट मैच रांची में खेलते दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने यहां पर अपने करिअर में कभी कोई टेस्ट नहीं खेला। फिलहाल रोहित बेहतरीन फॉर्म में हैं और पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने साबित कर दिया था कि क्रिकेट में वह लंबे समय तक सफर करेंगे।

