Rohit Sharma vs Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20आई से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और जहीर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनमें रोहित शर्मा की झलक मिलती है। जहीर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा से काफी कुछ सीखा है क्योंकि उन्होंने आईपीएल में रोहित के साथ काफी वक्त बिताया है।
रोहित की तरह सूर्यकुमार भी हैं टैक्टिकल कप्तान
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था और अब सूर्यकुमार यादव से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई है। सूर्यकुमार यादव पर अपेक्षाओं का भारी दवाब है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इससे साबित होता है कि बतौर कप्तान वो कितने बेहतरीन हैं। वहीं जहीर खान ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि अगर आप इस समय भारतीय क्रिकेट को देखें तो बहुत सारी चीजें बदल रही हैं। सूर्यकुमार यादव ने ना सिर्फ भारतीय टीम सेटअप में बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी रोहित शर्मा के साथ काफी वक्त बिताया है जो उनके कप्तानी करने के तरीके से साफ जाहिर होता है।
जहीर खान ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव भी रोहित शर्मा की तरह से ही बहुत टैक्टिकल कप्तान हैं। अच्छी बात यह है कि सूर्यकुमार के पास टीम की कप्तानी करने का अपना एक अलग अंदाज है और भारत ने उनकी कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं हारी है और इससे टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और खुद सूर्यकुमार को भी आत्मविश्वास मिलेगा।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने 207.14 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 गेंदों पर 29 रन बनाए और 2 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी धमाकेदार पारी के दौरान सूर्यकुमार ने टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पहले टी20 मैच में 3 छक्के लगाकर सूर्यकुमार टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए और उनके नाम कुल 139 छक्के हैं।