धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। ये सीरीज 2020 में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से तो काफी अहम है ही लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो सकते हैं। वहीं, मैदान पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिल सकती है। दोनों के बीच आगे निकलने की जबरदस्त रेस लगी हुई है।

दरअसल, टी-20 मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। उपकप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो टी-20 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने 96 मैचों में 2422 रन दर्ज हैं, वहीं विराट कोहली उनसे पीछे हैं। कोहली के नाम 70 मैचों में 2369 रन दर्ज हैं और वह नंबर वन बनने से मात्र 53 रन दूर हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस रेस में बाजी कौन मारता है।

इसके अलावा विराट कोहली ने टी20 में 231 चौके लगाए हैं जबकि रोहित के नाम अभी 215 चौके हैं। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भी ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि क्योंकि शिखर धवन के नाम टी-20 क्रिकेट में 6956 रन हैं और अगर वो 44 रन और बना लेते हैं तो फिर वो 7 हजार रनों के आंकड़े को छू लेंगे। 3 चौका लगाते ही शिखर धवन टी-20 में 150 चौके लगा देंगे। ऐसा करने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज हो जाएंगे।