कोरोनावायरस के कारण इस बार लोगों ने घर पर रहकर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। खेल जगत से जुड़ी हस्तियों खास क्रिकेटरों ने भी योग दिवस को जोर-शोर से मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी योग करतीं तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ घर के अंदर ही योग करते दिख रहे हैं। उनकी इस तस्वीर की बहुत से लोग तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया के ओपनर और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस तस्वीर पर उनके मजे ले लिए।

हरभजन ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसे देखने से लग रहा है कि तीनों (भज्जी, गीता और हिनाया) एक साथ खास आसन में योग कर रहे हैं। हरभजन ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हर चीज का जवाब योग में है। हर दिन योग दिवस मनाया जाना चाहिए।’ रोहित उनकी तस्वीर को देखकर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। रोहित ने उनकी इस फोटो पर लिखा, ‘सांस छोड़ो भज्जू पा।’ इसकी वजह थी कि तस्वीर में हरभजन सिंह के चेहरे के भाव दिखा रहे थे कि उन्होंने सांस रोकी हुई है।


वहीं, हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह औऱ हरभजन सिंह योग करते दिख रहे हैं। हरभजन और गीता का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह शानदार है।’


हरभजन सिंह ने अपने करियर में 417 विकेट लिए हैं। साल 2016 में एशिया कप के बाद से उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उनका कहना है कि अगर टीम से ड्रॉप करते वक्त उन्हें वजह बताई जाती तो चीजे अलग होतीं। उन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेले हैं।