भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और वनडे सीरीज में 202 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। अब रविवार को रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक एयरपोर्ट पर जाते हुए फोटो शेयर की और बड़ी बात लिखी है।

रोहित शर्मा का आखिरी दौरा?

रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एयरपोर्ट पर जाते हुए तस्वीर शेयर की, जिसमें पीछे से उनका पोज लिया गया और वह हाथ उठा कर अलविदा का साइन दे रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,”एक आखिरी बार सिडनी से विदाई लेते (Signing Off) लेते हुए।” उनकी इस स्टोरी से काफी हद तक यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा ही था।

दरअसल आपको बता दें कि रोहित शर्मा अब टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वह सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। उनका विजन 2027 वनडे वर्ल्ड कप है। अगर वह तब तक खेले तो यह भी तय है कि उस टूर्नामेंट के बाद वह संन्यास भी ले लेंगे। वहीं भारत को वनडे वर्ल्ड कप तक अब कोई भी वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना है। इसलिए उन्होंने ऐसा संदेश सिडनी से जाते हुए अलविदा करने के अंदाज में शेयर किया।

Rohit Sharma, Rohit Sharma Instagram Story
रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे हिटमैन?

रोहित शर्मा ने इन अटकलों पर से पर्दा हटा दिया है कि वह वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लायक हैं या नहीं। हाल ही में अपना 10 किलो से ज्यादा वजन घटाकर वापस लौटे रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में 202 रन बनाकर साबित कर दिया है कि 38 साल की उम्र सिर्फ एक नंबर है, बल्कि उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। रोहित शर्मा अब दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

पीटीआई की जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने यह बात कंफर्म कर दी है कि , रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद ही संन्यास लेना चाहते हैं। वहीं अगर साउथ अफ्रीका सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका यह परफॉर्मेंस जारी रहा तो वह निश्चित ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और उन्हें बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 8, 73 और 121 नाबाद रनों की तीन पारियां खेली थीं।