Gulbadin Naib Picks All Time India-Afghanistan Combined XI: एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने इंडिया-अफगानिस्तान ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी को जगह नहीं दी। गुलबदीन एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम में शामिल किए गए हैं।

गुलबदीन नायब ने अगस्त 2011 में अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 89 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्होंने वनडे में 1,332 रन जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों में 945 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 74 और टी20आई में 33 विकेट भी लिए हैं।

यशस्वी जायसवाल-रहमानुल्ला गुरबाज ओपनर

गुलबदीन नायब ने अब अपनी ऑल-टाइम भारत-अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन का चयन किया और इस टीम में उन्होंने ओपनर के रूप में रहमानुल्ला गुरबाज और यशस्वी जायसवाल को चुना जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रखा।

गुलबदीन ने अफगानिस्तान के प्रमुख ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को मध्यक्रम में शामिल किया उन्होंने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी अंतिम एकादश में जगह दी। क्रिकट्रैकर से बात करते हुए गुलबदीन ने कहा कि मैं ओपनर के रूप में गुरबाज और यशस्वी को उतारना चाहूंगा जबकि कोहली, तिलक वर्मा, नबी और हार्दिक पंड्या मेरी प्लेइंग इलेवन के अगले खिलाड़ी होंगे।

राशिद खान टीम के कप्तान

गुलबदीन ने अपनी टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया जबकि अन्य ऑलराउंडर को रूप में उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई और रविंद्र जडेजा दोनों को उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। उन्होंने अपनी टीम में मुख्य स्पिनर के रूप में मुजीब उर रहमान को रखा जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इस टीम में जसप्रीत बुमराह और नवीन-उल-हक को रखा।

गुलबदीन नायब की ऑल-टाइम भारत-अफगानिस्तान प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, मोहम्मद नबी, हार्दिक पंड्या, अजमतुल्लाह उमरजई/रविंद्र जडेजा, राशिद खान (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।