IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।

विरत कोहली की टीम आरसीबी से मिली हार के बाद रितिका ने पति रोहित के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा “मुझे तुम पर गर्व है।” रितिका की इस तस्वीर पर आरसीबी के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कॉमेंट किया है। चहल ने दिल का एमोजी कॉमेंट किया है। बता दें ये मुंबई इंडियंस की उद्घाटन मैच में लगातार 9वीं हार है। मुंबई इंडियंस पिछली बार 2013 में आईपीएल का उद्घाटन मैच जीता था। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और यह पहली बार है जब उन्होंने जीत दर्ज की है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे आरसीबी ने अंतिम गेंद पर आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलोर की ओर आतिशी बललेबवाज़ एबी डी विलियर्स ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा ग्लैम मैक्सवेल ने 39 और कप्तान विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से मार्को जेनसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

वहीं मुंबई की तरफ से क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया। बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली। पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए। इस ओवर में मुंबई के कुल चार विकेट गिरे।

हर्षल ने अपने पहले ओवर में 15 रन दिए लेकिन बाद के तीन ओवर में सिर्फ 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। हर्षल ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट हासिल किया।