साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का भारत दौर 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे का आगाज तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होना है। ये सीरीज आगामी टी-20 विश्वकप 2020 की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज और अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन का रोल इसमें काफी अहम होने वाला है। दोनों जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो किसी भी टीम के लिए इनके खिलाफ रणनीति बना पाना आसान नहीं रहता।

इन दोनों ने साथ में खेलते हुए न सिर्फ अपने खेल को निखारा है बल्कि निजी जिंदगी में भी इनका एक दूसरे पर गहरा प्रभाव है। ये बातें खुद इस बेमिसाल जोड़ी ने एक शो के दौरान कही हैं। दरअसल, रोहित शर्मा और शिखर धवन हाल ही में गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में शामिल हुए थे। इस शो के दौरान दोनों ने कई किस्से सुनाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि हिटमैन शर्मा ने परिवार संभालने और बच्चों को पालने की कला शिखर धवन से सीखी है।

शिखर से सीखी है कलाः शो के दौरान गौरव कपूर ने फैमिली की बात छेड़ी तो शिखर धवन ने कहा कि जब से जोरावर ने होश संभाला है वो रोहित की गोद में ही बड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं और रोहित काफी समान है। अब मैं देखता हूं कि ये अपनी फैमिली को काफी टाइम देता है। अपनी बच्ची का खयाल रखता है। इसपर रोहित शर्मा ने कहा कि ये सारी बातें मैने शिखर से सीखी हैं। मैने उन्हें ये सब करते हुए देखा है। दोनों अक्सर अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते नजर आते हैं और इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जाता है।