भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के हर प्रारूप में साल 2024 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इस सीरीज में जहां कई स्टार भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखे तो वहीं रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की और दो अर्धशतक भी लगाए। इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने खूब छक्के भी लगाए, लेकिन इसके बावजूद वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में ये भारतीय बल्लेबाज पहले नंबर पर है।
2024 में सबसे ज्यादा छक्के यशस्वी जायसवाल के नाम
साल 2024 में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। यशस्वी जायसवाल ने अब तक इस साल कुल 14 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 42 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने 2024 में अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 20 मैच खेले हैं और इसमें 38 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं।
साल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हांगकांग के बाबर हयात हैं जिन्होंने 36 छक्के लगाए हैं तो वहीं उनके साथ इसी नंबर पर संयुक्त रूप से अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज हैं जिनके नाम पर भी अब तक 36 छक्के दर्ज हैं। साल 2024 में यशस्वी जायसवाल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने 1033 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 990 रन ठोके हैं।
साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल- 42 छक्के
रोहित शर्मा- 38 छक्के
बाबर हयात- 36 छक्के
रहमानुल्लाह गुरबाज- 36 छक्के