Most catches in ODI format: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में एक से बढ़कर एक कमाल किए हैं। वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले (264 रन) बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं तो वो इस प्रारूप में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। वनडे में अब तक खेले 265 मैचों में रोहित शर्मा ने 10,866 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 31 शतक भी लगाए हैं।
वनडे में बतौर बल्लेबाज रोहित का रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो शर्मनाक भी है। वैसे तो रोहित शर्मा अच्छे फील्डर के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कई कैच ड्रॉप भी किए हैं और इसकी वजह से वो वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट मे पहले स्थान पर मौजूद हैं।
रोहित ने वनडे में 36 कैच किए हैं ड्रॉप
रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 265 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 36 कैच ड्रॉप भी किए हैं। यानी वनडे प्रारूप में वो सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल हैं। मार्टिन गप्टलि ने अपने वनडे करियर में कुल 198 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 33 कैच ड्रॉप किए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर हैं जिन्होंने कीवी टीम के लिए 236 वनडे मैच खेले थे और उन्होंने भी 33 कैच टपकाए थे। गप्टिल ने कम मैचों में 33 कैच छोड़े हैं जिसकी वजह से वो दूसरे स्थान पर हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा कैच टपकाने वाले टॉप तीन प्लेयर
रोहित शर्मा- 36 कैच, 265 मैच
मार्टिन गप्टिल- 33 कैच, 198 मैच
रॉस टेलर- 33 कैच, 236 मैच
