भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से भी सभी को खासा प्रभावित कर रहे हैं। टी20 के फाइनल में रोहित ने कप्तानी करते हुए कभी भी हार का सामना नहीं किया है। टी20 फाइनल में रोहित ने आईपीएल के दौरान तीन बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने का काम किया है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित ने अपनी कप्तानी से टीम को जीत दिलाई था। वहीं, रविवार को बांग्लादेश को हराकर रोहित ने एक और फाइनल जीत अपने नाम कर लिया। रोहित अब फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। भारत की तरफ से रोहित ने अभी तक 9 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें 8 जीतने में वह कामयाब रहे हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड दिन-प्रतिदिन और बेहतर ही होता चला जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित युवा खिलाड़ी वॉशिगटन सुंदर की गेंदबाजी से खासे प्रभावित नजर आए।

दिनेश कार्तिक।

सुंदर को लेकर रोहित ने कहा, ”मेरा मानना है कि इस सीरीज में सुंदर की गेंदबाजी हमारे लिये जादुई रही। नयी गेंद से उसने जो प्रदर्शन किया, वह बेजोड़ है। हर कोई पावरप्ले में गेंदबाजी करने का दबाव नहीं झेल सकता। यह नहीं भूलना चाहिए उसने इस दौरान विकेट भी लिए। उसने किसी भी प्रतिद्वंद्वी को पावरप्ले में रन नहीं बनाने दिए। सुंदर को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया और उन्होंने कहा कि पावरप्ले में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था।”

सुंदर के अलावा रोहित ने कार्तिक की भी जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा, ”उसके पास जिस तरह के शॉट हैं, उससे वह डेथ ओवरों में मैच को फिनिश करने के लिए आदर्श खिलाड़ी है। वह हमेशा उस तरह के शॉट खेल सकता है जो उसने रूबेल हुसैन पर आखिर में खेला था। वह उसके बारे में जानता है। मुझे लगा कि मुस्ताफिजुर रहमान संभवत: 18वां और 20वां ओवर करेगा और उसका सामना करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज का होना जरूरी था।”