दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। विराट की अनुपस्थिति में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। वो इस मुकाबले में भले ही अपने बल्ले से जलवा न दिखा पाए हों और अपनी टीम को जीत भी नहीं दिला सके हों लेकिन रोहित शर्मा ने टी-20 में अपने नाम विराट रिकॉर्ड कर लिए हैं। इस मुकाबले में हिटमैन शर्मा ने धोनी और विराट दोनों को पीछे छोड़ दिया है।

नंबर वन बने रोहितः इस मैच में रोहित शर्मा केवल 9 रन ही बना सके लेकिन इसी के साथ विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन अपने नाम कर लिए हैं। मैच से पहले वो विराट से केवल 8 रन पीछे थे। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अब हिटमैन शर्मा हैं।

धोनी को छोड़ा पीछेः इसी के साथ रोहित शर्मा भारत की तरफ से सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्रिकेटर बन गये हैं। वहीं, शिवम दुबे इस छोटे प्रारूप में खेलने वाले 82वें भारतीय बन गये हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 99वां मैच खेला और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इनके बाद सुरेश रैना (78) और विराट कोहली (72) का नंबर आता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।