सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्‍तान रोहित शर्मा ने रविवार (18 मार्च) को टी20 फॉर्मेट में एक और रिकॉर्ड बनाया। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 7,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के दसवें और भारत के तीसरे बल्‍लेबाज बन गए। रविवार को हुए निदास ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित शर्मा के नाम पर टी20 मैचों में 7,030 रन दर्ज हैं। उनसे आगे कप्‍तान विराट कोहली हैं जिन्‍होंने 7,095 रन बनाए हैं। टी20 में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के पास है। उन्‍होंने अब तक इस फॉर्मेट में 7,378 रन जोड़ लिए हैं। विश्‍व क्रिकेट की बात करें तो सबसे आगे जमैका के धाकड़ बल्‍लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्‍होंने टी20 में 11,068 रन बनाए हैं। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्‍लेबाजों की सूची में भारतीय सबसे निचले पायदान पर हैं।

अब इन तीन खिलाड़‍ियों में होड़ होगी 8,000 रनों का आंकड़ा छूने की, लेकिन इनमें से वह बल्‍लेबाज होगा कौन? रनों के लिहाज से देखें तो सुरेश रैना ये कीर्तिमान छूने के सबसे नजदीक दिखते हैं, उन्‍हें सिर्फ 622 रनों की दरकार है। टी20 में उनका औसत 33.38 का है। अगर इस साल आईपीएल में रैना का बल्‍ला बोला तो वह अगले दो महीनों में ही यह मुकाम पा सकते हैं।

विराट कोहली का कॅरियर औसत शानदार रहा है। टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 50 से ऊपर है जबकि टी20 क्रिकेट में उन्‍होंने 215 पारियों में 40.54 के औसत से रन बनाए हैं। उन्‍हें 8,000 रन पूरा करने के लिए 905 रनों की दरकार है। कोहली और रोहित, दोनों के पास इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आईपीएल एक शानदार मौका होगा। हालांकि 900 रन हासिल कर पाना जरा मुश्किल है, ऐसे में हो सकता है कि दोनों को और इंतजार करना पड़े।

आईपीएल में पिछला प्रदर्शन देखें तो सुरेश रैना सबसे प्रबल दावेदार लगते हैं। इस घरेलू टूर्नामेंट में रैना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते हैं और उन्‍होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं।