केरल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम ने ओडिशा के खिलाफ अपना पहला मैच 10 विकेट से जीता। केरल की टीम ने बल्ले से दबदबा दिखाया और बिना विकेट खोए 21 गेंद बाकी रहते 177 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

संजू सैमसन ने नाबाद अर्धशतक जड़ा और 41 बॉल पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के स्टार रोहन कुन्नुमल रहे। उन्होंने सिर्फ 60 गेंद पर नाबाद 121 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। कुन्नुमल ने अपनी शानदार पारी में 10 चौके और 10 छक्के लगाए। संजू और रोहन ने 177 रनों की साझेदारी करके इतिहास रच दिया। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

ओडिशा की बल्लेबाजी

ओडिशा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। कप्तान कप्तान सामंत्रे ने 41 गेंदों पर 53 रन बनाए। संबित एस बराल (40) और गौरव चौधरी (29) ने भी अहम योगदान दिया, लेकिन केरल के गेंदबाज एमडी निधीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट लिए और ओडिशा को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।

12 चौके और 10 छक्के, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने 31 गेंद पर ठोका शतक

रोहन कुन्नुमल ने 10 छक्के और 10 चौके लगाए

केरल ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया। रोहन कुन्नुमल ने 60 गेंदों पर 121 रन बनाकर जबरदस्त पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 छक्के और 10 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा था। उन्हें कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन का अच्छा साथ मिला, जो 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जोड़ी ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।