भारतीय टीम का 2019 वर्ल्ड कप टीम का जब चयन हुआ था तब अंबाती रायुडू का नाम न होने से हड़कंप मच गया था। चयन से पहले माना जा रहा था कि नंबर 4 पर रायुडू खेलते दिखेंगे, लेकिन जब टीम आई तो हर कोई हैरान रह गया। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ने अंबाती रायुडू की जगह विजय शंकर को टीम में जह दी थी। तर्क दिया गया कि विजयशंकर 3डी प्लेयर हैं।
इस घटना को 5 साल बीत गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एक अनसुनी कहानी का खुलासा किया है। द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उथप्पा ने बताया कि कैसे विराट कोहली से दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को सपोर्ट नहीं मिला था। इस इंटरव्यू में उथप्पा ने आगे खुलासा किया कि विराट कोहली जब कप्तान थे तब उनका नापसंद खिलाड़ी टीम से बाहर होता था। उसे कारण तक नहीं बताया जाता था। उन्होंने इसके लिए रायुडू का उदाहरण दिया। उथप्पा ने बताया कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए रायुडू का कपड़ा से लेकर किट बैग तक तैयार था। इसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
दरवाजे तक लेकर जाकर दरवाजा नहीं बंद कर सकते
उथप्पा ने कहा, ” अगर उनको (कोहली) कोई नापसंद था… अगर वह किसी को पसंद नहीं करते या उन्हें लगता था कि वह ठीक नहीं है तो वह बाहर होते थे। अंबाती रायुडू प्राइम एग्जामपल हैं। बिचारा नहीं कहूंगा पर आप उनके लिए बुरा महसूस करते हैं। हर प्लेयर बड़ी मेहनत करके ऊपर आता है। किसी खिलाड़ी को दरवाजे तक लेकर जाकर दरवाजा नहीं बंद कर सकते।”
उथप्पा ने क्या बताया
उथप्पा ने बताया, “उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े थे। वर्ल्ड कप का किट बैग था। सबकुछ घर पर आया था, तो एक इंसान, एक प्लेयर क्या सोच रहा होगा फिर उस समय पर? मैं जा रहा हूं वर्ल्ड कप के लिए यार। मैं प्रिपेयर कर रहा हूं वर्ल्ड कप के लिए यार। बहुत इंपोर्टेंट पोजिशन पर खेलने वाला हूं यार। जिताने के लिए वो मेंटेलटी में रहेगा। सब समान जाने के बाद… शूट्स गए हैं, किट बैग गया है, लगेज गया है ,उसके बाद दरवाजा बंद कर देना बड़ी नाइंसाफी है। मेरे हिसाब से वैसे नहीं करना चाहिए किसी के साथ।” विराट कोहली और युवराज सिंह को लेकर रॉबिन उथप्पा का खुलासा पढ़ने के लिए क्लिक करें।