रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2021) के 12वें मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार (12 मार्च) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना लिए। टूर्नामेंट में यह उसकी पहली जीत है। वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्रायन लारा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश लीजेंड्स के ओपनर नजीमुद्दीन और मेहराब हुसैन ने 8 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। नजीमुद्दीन 24 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर रनआउट हो गए। उनके बाद आफताब अहमद ने मेहराब के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। आफताब 21 गेंद पर 31 रन बनाकर टिनो बेस्ट की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। मेहराब 44 रन पर पवेलियन लौट गए। 45 गेंद की पारी में उन्होंने चार चौके लगाए।

मोहम्मद शरीफ ने 13 गेंद पर 26 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके। उन्होंने तीन छक्के लगाए। उनके बाद बांग्लादेश लीजेंड्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। वेस्टइंडीज लीजेंड्स के लिए सुलेमान बेन ने तीन विकेट लिए। रयान ऑस्टिन को दो और टिनो बेस्ट को एक सफलता मिली। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 41 रन पर दो विकेट गंवा दिए। विलियम पर्किंस 22 और ड्वेन स्मिथ 10 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रिडले जैकब्स ने किर्क एडवर्ड्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। एडवर्ड्स 28 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जैकब्स ने 30 गेंद पर 34 रन बनाए। टिनो बेस्ट 5 रन पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ब्रायन लारा ने महेंद्र नागामूटू के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। लारा ने 23 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके लगाए। नागामूटू ने 10 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। उन्होंने दो चौके लगाए। बांग्लादेश लीजेंड्स इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सका है।