Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी 2023 में असम के 21 वर्षीय रियान पराग ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। पराग दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। इस सीजन के फाइनल मैच में भी उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज का मुजायरा पेश किया, लेकिन वह सिर्फ 5 रन से अपने शतक से चूक गए। वहीं फाइनल मैच में उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए। रियान पराग इस सीजन में देवधर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

5 मैचों में 2 शतक के साथ रियान ने बनाए 354 रन

रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 68 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी का बारी आई तब उनका बल्ला जमकर गरजा। वह इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और तेज गति से खेलते हुए 65 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 95 रन की पारी खेली। वह शतक से सिर्फ 5 रन पीछे थे तभी वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया और वह इस टूर्नामेंट में तीसरा शतक लगाने के चूक गए।

रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए और 5 मैचों में 2 शतक की मदद से 354 रन ठोक डाले। इन पांच मैचों में उन्होंने दो शतक लगाए और उन्होंने 13, 131, 13, 102*, 95 रन की पारी खेली। वो रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे और इस दौरान उनका औसत 88.50 का रहा जबकि उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। इस सीजन में रियान पराग ने सबसे ज्यादा 23 छक्के जड़े और उन्होंने 20 चौके भी लगाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस मोर्चे पर भी वो खूब सफल रहे और उन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट हासिल किए। इस सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंंने 6 मैचों में 341 रन बनाए।