दंगल फिल्म से मशहूर हुए रेसलिंग कोच महावीर फोगाट की बेटी रितु फोगाट ने रेसलिंग के अलविदा कहकर सनसनी मचा दी है। रितु फोगाट ने रेसलिंग छोड़ मिक्स्ड मार्शल आर्ट में हिस्सा लेने का फैसला किया है। रितु के इस फैसले भारतीय रेसलिंग फेडरेशन को बड़ा झटका लगा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने ये जानकारी दी है।

बता दें कि रितु दंगल गर्ल गीता और बबीता की छोटी बहन हैं। साल 2017 में उन्होंने पौलेंड में 48 किलोग्राम कैटेगरी में अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रितु ने सिंगापुर की इवॉल्फ फाइट टीम को जॉइन कर लिया है। रितु ने कहा, “मैं अपने इस फैसले से काफी उत्साहित हूं मैंने रेसलिंग छोड़ कर इस इवेंट को इसलिए चुना है ताकि मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट में देश की पहली वर्ल्ड चैंपियन बन सकूं।”

रितु ने एमएमए के बारे में कहा, “मैं काफी अरसे से इस स्पोर्ट को फॉलो कर रही हूं। मैं हमेशा से हैरान रही कि इस स्पोर्ट में कोई भारतीय क्यों नहीं है।’ उन्होंने कहा कि मेरा पहला प्यार जाहिरतौर पर रेसलिंग ही है। अब मैं इसे मिस करूंगी। मैं अपनी बहनों में अलग हूं और एमएमए का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

उनके फैसले के बारे में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी विनोद तोमर ने कहा, “ऋतु का रेसलिंग छोड़कर एमएमए जॉइन करने का फैसला हमारे लिए हैरान करने वाला है। मुझे इसका विश्वास नहीं हो रहा है। वह आने वाले वर्षों में हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी। उन्हें पता होना चाहिए कि इस फैसले के बाद वह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगी।”