ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। सुनक सबसे कम समय (45 दिन) तक पीएम रहीं लिज ट्रेस का स्थान लेंगे। इसके अलावा, वह पिछले 7 सप्ताह में देश का नेतृत्व करने वाले तीसरे और 2016 के बाद से पांचवें व्यक्ति होंगे। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक के नाम पर तब मुहर लगी, जब पेनी मोर्डंट इस रेस से बाहर हो गईं।

इसके साथ ही ऋषि सुनक का कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने का रास्ता साफ हो गया। इस खबर के बाद जहां लोगों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऋषि सुनक को बधाई दी, वहीं कुछ लोगों ने ऋषि सुनक और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के बीच असाधारण समानताएं बताईं और अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।

ऋषि सुनक और आशीष नेहरा को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने ऋषि सुनक के लिए लिखा कि कोहिनूर याद रखना, किसी ने कहा कि आशीष नेहरा का ‘भाई’ भारत कोहिनूर लाएगा। नीचे आप भी ऐसे कुछ मजेदार ट्वीट्स देख सकते हैं।

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘यदि नारायण मूर्ति और सुधा 10 नंबर जाते हैं, तो शायद उसे Teen (तीन) मूर्ति भवन कहा जा सकता है।’

बता दें कि तीन मूर्ति भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का आवास था। उनके बाद उनकी स्मृति में इसे संग्रहालय के रूप में बदल दिया गया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘बीस हजार ब्रितानियों ने 30 करोड़ भारतीयों पर शासन किया था और आज भारतीय मूल का एक व्यक्ति 70 मिलियन ब्रितानियों पर राज करेगा! असाधारण विकास…!’

ऋषि सुनक के दादा-दादी भारत से अफ्रीका जाकर बस गए थे। बाद में उनके पिता अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए। सुनक के नाना भी पंजाब से तंजानिया और वहां से फिर ब्रिटेन चले गए थे। ब्रिटेन में ही उनके माता-पिता की शादी हुई।

ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ। उन्होंने मशहूर कारोबारी और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं।