Rishabh Pant vs Mohammad Rizwan: ऋषभ पंत ने लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए वो क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भी वापसी कर लेंगे। पंत एक्सीडेंट से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन चुके थे, लेकिन अब पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनकी बादशाहत खत्म करते हुए उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया।

पंत का रिकॉर्ड रिजवान ने तोड़ा

रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 171 रन की पारी खेली और इस पारी ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला विकेटकीपर बना दिया। इससे पहले इस टेस्ट चैंपियनशिप में पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर थे और उनके नाम पर 1575 रन दर्ज थे, लेकिन अपनी शतकीय पारी के साथ ही रिजवान ने पंत को पछाड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। अब रिजवान 1658 रन के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

हालांकि ऋषभ पंत की टेस्ट में वापसी के बाद उनसे पास रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका जरूर होगा, लेकिन फिलहाल तो रिजवान ने बाजी मार ली है और वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 1339 रन के साथ एलेक्स कैरी मौजूद हैं तो वहीं लिटन दास 1156 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर पर जोशुआ डिसिल्वा हैं जिनके नाम पर अभी 1129 रन दर्ज हैं। ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं।

WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर

मोहम्मद रिजवान- 1658 रन
ऋषभ पंत- 1575 रन
एलेक्स कैरी- 1339 रन
लिटन दास- 1156 रन
जोशुआ डि सिल्वा- 1129 रन