भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ओलंपिक में हिस्सा ले भारतीय दल के लिए बेहद भावनात्मक वीडियो बनाया है। विराट इस वीडियो में उन खिलाड़ियों की महानता बता रहे हैं जिन्होंने बेहद खामोशी से अपने आपको ओलंपिक के लिए तैयार किया और पदक जीतने के लिए रियो में इस समय पसीना बहा रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में में विराट कहते है कि जिस देश की रगों में खून से ज्यादा क्रिकेट दौड़ता है वहां कुछ अनकहे.. अनसुने.. अनजाने इरादे भी दौड़ते हैं। ना इनके पास चीखते फैंस हैं.. ना पीछे दौड़ती दुनिया….है तो बस जिद कुछ कर दिखाने की इरादे। इस वीडियो में कोहली क्रिकेटर्स से इन खिलाड़ियों की तुलना करते हुए कहते हैं कि इन खिलाड़ियों की टक्कर सिर्फ मुट्‌ठी भर क्रिकेट खलने वाले देशों से नहीं है इनकी टक्कर है जीते के प्यासे…..सैकड़ों देशों से। इस वीडियो में दिए गए संदेश को लिखा है सोनल डबराल ने जिसे अपनी शानदार आवाज दी है विराट कोहली ने।

कोहली इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े स्टार हैं। पिछले दिनो साइना नेहवाल ने भी कोहली की तारीफ में कहा था कि मैं आप के जैसा बनना चाहती हूं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर भी रियो पहुंचे हुए हैं। सचिन तेंदुलकर भारतीय ओलंपिक टीम के गुडविल ऐंबैसडर हैं। क्रिकेट के स्टार्स का दूसरे खेलों के खिलाड़ियों और ओलंपिक में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई देखकर मन में सम्मान और बढ़ जाता है।

रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

साइना ने कोहली से कहा- आपके जैसी आक्रामकता पाना चाहती हूं