रूस के 17 में से 16 पहलवानों को युनाइटेड विश्व कुश्ती ने रियो ओलंपिक में खेलने की मंजूरी दे दी है। फ्रीस्टाइल पहलवान विक्टर लेबेदेव को एक दशक पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद हरी झंडी नहीं मिल सकी है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा,‘रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी रूसी पहलवानों का टेस्ट मास्को से बाहर वाडा की मान्यता प्राप्त लैब में हुआ था। मैकलारेन रिपोर्ट में किसी पहलवान का नाम नहीं है। आईओसी के नियमों के तहत विक्टर लेबेदेव को मंजूरी नहीं मिली जो 2006 में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे।’ करक
रूस के 17 में से 16 पहलवानों को रियो के लिए हरी झंडी
फ्रीस्टाइल पहलवान विक्टर लेबेदेव को एक दशक पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद हरी झंडी नहीं मिल सकी है।
Written by एएफपी
कोर्सियेर सर वेवे (स्विटजरलैंड)।
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा Rio 2016 Olympics समाचार (Rio2016olympics News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-07-2016 at 17:35 IST