अमेरिकी ओलंपिक समिति ने रियो दि जिनेरियो खेलों के लिए 555 सदस्यीय दल का ऐलान किया है जिसमें 292 महिलायें है जो एक रिकॉर्ड है। टीम में 263 पुरुष है और ऐसा दूसरी बार है कि अमेरिकी दल में महिलाएं अधिक है। लंदन ओलंपिक 2012 में भी अमेरिकी दल में 269 महिलाएं और 261 पुरुष थे। अमेरिकी दल 27 खेलों में भाग लेगा जिसमें 244 पदक दाव पर होंगे। इस दल में 191 पूर्व ओलंपियन हैं जिनमें तीन छह बार के ओलंपियन, सात पांच बार के ओलंपियन, 19 चार बार के ओलंपियन, 50 तीन बार के ओलंपियन और 112 दूसरी बार ओलंपिक खेल रहे हैं। इनमें 22 पदक विजेता तैराक माइकल फेल्प्स, टेनिस धुरंधर सेरेना और वीनस विलियम्स और रिकॉर्ड लगातार छठा स्वर्ण जीतने को बेताब महिला बास्केटबाल टीम शामिल है।