संदीप तोमर 25
खेल: कुश्ती 57 किलो भारवर्ग पुरुष फ्री स्टाइल
संदीप तोमर 57 किलो भारवर्ग में रियो ओलपिंक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश के बागपत के मलकपुर गांव के रहने वाले संदीप पहली बार ओलंपिक में जा रहे हैं। उन्होंने 12साल की उम्र में कुश्ती खेलना शुरू किया था और अपनी पहली ही प्रतियोगिता में सात मुकाबले जीतकर 14 रुपये का ईनाम जीता था। सोने की आदत के चलते संदीप का निकनेम ‘टल्ली’ हो गया। उन्होंने सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) में रहकर कुश्ती का अभ्यास किया। 2011 में उन्होंने जूनियर नेशनल जीता और अगले साल सीनियर चैंपियनशिप जीती। लंदन ओलंपिक्स के दौरान वे नेवी के लिए तैयारियां कर रहे थे। लंदन ओलंपिक्स के ट्रायल के दौरान वे ओडिशा में आईएनएस चिल्का पर थे और अपना कोर्स पूरा कर रहे थे। नेवी में वे चीफ पेटी ऑफिसर हैं। साल 2014 में संदीप ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता। मंगोलिया में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर्स में तीसरे स्थान पर रहकर रियो का कोटा हासिल कर लिया। संदीप ने 2013 और 2014 में अमेरिका में डेव शूल्ज मेमोरियल में कांस्य पदक जीते। चीफ कोच जगमिंदर सिंह का संदीप के बारे में कहना है, ”कुछ पहलवान होते हैं जो ईरान या रूस से आने वाले विपक्षियों का सामना करते हैं तो आत्म विश्वास खो देते हैं। संदीप को खुद पर जबरदस्त विश्वास है। उसके सामने कोई भी हो उसे लगता है कि वह जीतने जा रहा है।