तैराक यूलिया इफिमोवा और पहलवान विक्टर लेबीडेव उन रूसी खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक में भाग लेने पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। लंदन ओलंपिक 2012 में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीतने वाली इफिमोवा और लेबीडेव से पहले व्लादीमीर मोरोजोव और निकिता लोबिन्स्तेव ने भी खेल पंचाट (सीएएस) के सामने अपना मामला रखा था। सीएएस ने इफिमोवा और लेबीडेव की नयी अपीलों की पुष्टि की है।
सीएएस के महासचिव मैथ्यू रीब ने कहा कि लंदन और बीजिंग ओलंपिक के पदक विजेताओं मोरोजोव और लोबिन्स्तेव के मामले की खेल पंचाट ने रविवार (31 जुलाई) को सुनवाई की थी। इस पर नई सुनवाई सोमवार (1 अगस्त) को होगी। इफिमोवा के मामले भी सुनवाई से आज (1 अगस्त) से शुरू हो जाएगी। लेबीडेव ने आईओसी, कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संस्था और रूसी ओलंपिक समिति के खिलाफ मामला दायर किया है। डोपिंग मामले के कारण रूस के कई संघों और खिलाड़ियों पर आईओसी और संबंधित संघों ने प्रतिबंध लगा रखा है।