रूसी एथलीटों पर लगे प्रतिबंध के कारण रियो खेलों में भाग नहीं ले पाने वाली दो बार की ओलंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन येलेना इसिनबायेवा ने आज (शनिवार, 20 अगस्त) संन्यास की घोषणा की। चौतीस वर्षीय इसिनबायेवा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग के लिए चुने जाने के एक दिन बाद पत्रकारों से कहा, ‘येलेना इसिनबायेवा आज अपने करियर को समाप्त कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मुझे बहुत दुख होगा लेकिन चुनावों ने मुझे प्रेरित किया। मैं खेलों अलविदा नहीं कह रही हूं केवल अपने खेल को कह रही हूं।’ इस विश्व रिकॉर्डधारक ने कहा, ‘लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपने सपने पूरे किए।’