ब्रिटेन के मो फाराह ने रेस के बीच में गिरने के बावजूद तेजी से उबरते हुए लगातार दूसरी बार ओलंपिक में 10000 मीटर का खिताब जीत लिया। फाराह ने 25 लैप की रेस 27 मिनट 05.7 सेकंड में पूरी की। कीनिया के पाल तनुइ को रजत और इथियोपिया के तमिरात तोला को कांस्य पदक मिला। फाराह 10वीं जैप में अमेरिका के ट्रेनिंग साझेदारद गालेन रूप से टक्कर होने के कारण गिर गए थे लेकिन उन्होंने तेजी से उबरते हुए दूसरी बार यह खिताब जीता। उन्होंने लंदन ओलंपिक में 5000 मीटर का भी स्वर्ण जीता था। उन्होंने कहा,‘जब मैं गिरा तो मैंने सोचा कि या खुदा, यह क्या हुआ। मैं फिर उठा और मैंने मजबूती से वापसी की। यह आसान नहीं होता लेकिन सभी जानते हैं कि मैं क्या कर सकता हूं।’